अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
सितंबर 13, 2021
अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान में जारी मानवीय संकट से प्रभावित लोगों को नई मानवीय सहायता के रूप में लगभग 64 मिलियन डॉलर प्रदान कर रहा है। इसी के साथ 2002 के बाद से अफ़ग़ानिस्तान में और इस क्षेत्र में अफ़ग़ान शरणार्थियों के लिए कुल अमेरिकी मानवीय सहायता बढ़कर लगभग 4 बिलियन डॉलर हो गई है।
अमेरिका की यह सहायता संयुक्तराष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) समेत स्वतंत्र मानवीय सहायता संगठनों के माध्यम से दी जाएगी, और इससे क्षेत्र में अफ़ग़ान शरणार्थियों सहित 18.4 मिलियन से अधिक ज़रूरतमंद अफ़ग़ानों को प्रत्यक्ष सहायता मिल सकेगी। इस फ़ंडिंग की मदद से हमारे साझेदार हालिया संघर्ष के कारण बनी स्थिति – जो गंभीर सूखे और अन्य प्राकृतिक आपदाओं तथा मौजूदा कोविड-19 महामारी के संकट के कारण और गंभीर हो गई है – से निपटने के लिए जीवनरक्षक सुरक्षा, आश्रय, आजीविका सहायता, आवश्यक स्वास्थ्य सेवा, आपातकालीन खाद्य सहायता, जल, स्वच्छता और साफ़-सफ़ाई से जुड़ी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसियों ने दुनिया में सर्वाधिक शरणार्थियों को और सबसे लंबे समय से जारी शरणार्थी संकट को संभाला है। हम शरणार्थियों की मेज़बानी करने वाले इन देशों को अफ़ग़ान लोगों के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हैं और उनसे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चाहने वाले अफ़ग़ानों के लिए अपनी सीमाएं खुली रखने का आग्रह करते हैं। हम मेज़बान देशों की उनके प्रयासों में सहायता करने के लिए अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान को सर्वाधिक मानवीय सहायता देने वाला देश है, और इस घोषणा के साथ, अकेले इस वित्तीय वर्ष में उसे लगभग 330 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा। अमेरिका ने वर्षों से अफ़ग़ान शरणार्थियों, वापस लौटे शरणार्थियों और अन्य विस्थापित व्यक्तियों की सहायता को प्राथमिकता दी है, और इस बारे में हमारी स्थायी प्रतिबद्धता स्पष्ट है। हम अपने तमाम कूटनीतिक, आर्थिक और सहायता साधनों के ज़रिए उस शांतिपूर्ण और स्थिर भविष्य के निर्माण में निरंतर सहयोग कर रहे हैं जोकि अफ़ग़ान जनता की आकांक्षा है और जिसके वे हक़दार हैं। अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करेगा कि तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे और मानवीय सहायता की अबाध पहुंच, हर लैंगिकता के सहायताकर्मियों की आवाजाही की स्वतंत्रता, मानवीय सहायताकर्मियों की सुरक्षा एवं सलामती, और अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के इच्छुक सभी लोगों को सुरक्षित रास्ता देने की दिशा में काम करे। हम महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों एवं स्वतंत्रता का सम्मान करने के लिए तालिबान पर दबाव डालना जारी रखेंगे, और पिछले 20 वर्षों में अफ़ग़ानों, विशेषकर महिलाओं ने जो प्रगति की है, हम उसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अफ़ग़ानिस्तान के सभी कमजोर वर्गों – जिनमें महिलाएं, बच्चे, पत्रकार, विकलांग, एलजीबीटीक्यूआई+ व्यक्ति, तथा जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के सदस्य और अन्य लोग शामिल हैं – का समर्थन करने के लिए पूरे जोश से काम करेंगे। हम इस अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए अन्य दानदाताओं के योगदान का स्वागत करते हैं और बाक़ियों से आग्रह करते हैं कि वे अफ़ग़ानिस्तान की तात्कालिक मानवीय सहायता ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उदारतापूर्वक योगदान करें और अफ़ग़ान लोगों को अपना समर्थन देते रहें।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।