अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
रीडआउट
फरवरी 11, 2022
निम्नलिखित पाठ प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज मेलबर्न में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाक़ात की। विदेश मंत्री ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी को व्यापक और प्रगाढ़ करने की दिशा में पिछले एक साल में हुई प्रगति की समीक्षा की, जोकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्री ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर ने क्वाड के माध्यम से हिंद-प्रशांत सहयोग को मज़बूत करने के प्रयासों पर तथा नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित साझा प्राथमिकताओं पर सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्री ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में सहयोग, रूसी आक्रामकता के जवाब में कूटनीतिक प्रयासों, अफ़ग़ानिस्तान में हमारे सामने मौजूद चुनौतियों, बर्मा को लोकतंत्र के रास्ते पर वापस लाने और आपसी महत्व के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/secretary-blinkens-meeting-with-indian-external-affairs-minister-jaishankar-4/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।