अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन
फरवरी 27, 2021
अमेरिका इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र में कथित अत्याचारों और वहां की बिगड़ती समग्र स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है। हम टिग्रे में विभिन्न पक्षों द्वारा हत्याएं किए जाने, लोगों को ज़बरन हटाने और विस्थापित करने, वहां यौन उत्पीड़न तथा मानवाधिकार हनन और दुर्व्यवहार की अन्य गंभीर घटनाओं — जिनकी अनेक संगठनों ने पुष्टि की है — की कड़ी निंदा करते हैं। मानवीय संकट की बिगड़ती स्थिति पर भी हमें गहरी चिंता है। अमेरिका हिंसा समाप्त करने, टिग्रे में मानवीय सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने, तथा मानवाधिकार हनन, दुर्व्यवहार और अत्याचार के तमाम आरोपों की पूर्ण, स्वतंत्र, अंतरराष्ट्रीय जांच की अनुमति दिए जाने की ज़रूरत पर इथियोपियाई सरकार के साथ कई बार चर्चा कर चुका है। इन कृत्यों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
अमेरिका ने 26 फरवरी को इथियोपियाई प्रधानमंत्री के कार्यालय और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयानों पर ग़ौर किया है, जिनमें मानवाधिकार हनन और दुर्व्यवहारों की जांच में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का स्वागत करते हुए मानवीय सहायता के लिए अबाध पहुंच सुलभ कराने का वादा किया गया है और पूर्ण जवाबदेही सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई गई है। इन संकल्पों को कार्यरूप दिया जा सके, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर काम करना होगा।
टिग्रे से इरीट्रियाई सैनिक टुकड़ियों और अमहारा क्षेत्रीय बलों की तत्काल वापसी इसके लिए अनिवार्य शुरुआती क़दम है। इसके साथ ही संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को शत्रुता समाप्त करने की एकतरफा घोषणाएं करनी चाहिए और टिग्रे में मानवीय सहायता की अबाध पहुंच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करनी चाहिए। अमेरिका इन लक्ष्यों की प्राप्ति के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के अनुरूप, यूएसएड जीवनरक्षक सहायता जारी रखने के उद्देश्य से इथियोपिया में एक आपदा सहायता कार्रवाई दल तैनात करेगी।
हम अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों, विशेष रूप से अफ़्रीकी संघ और क्षेत्रीय सहयोगियों का टिग्रे संकट के समाधान के लिए हमारे साथ मिलकर प्रयास करने का आह्वान करते हैं, जिनमें संयुक्तराष्ट्र और अन्य संबंधित संस्थाओं में एकजुट होकर काम करना शामिल है।
अमेरिका इथियोपियाई लोगों के साथ स्थाई साझेदारी का संबंध स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मूल स्रोत: : https://www.state.gov/atrocities-in-ethiopias-tigray-region/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।