अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
रीडआउट
अगस्त 3, 2021
निम्नांकित बयान प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज दुनिया भर की विविध आबादी से आने वाले अग्रिम पंक्ति के 11 मुस्लिम कार्मिकों से वर्चुअल मुलाक़ात की। नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र एवं मानवाधिकार मामलों की अवर विदेश मंत्री उज़रा ज़िया के साथ मौजूद विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अमेरिका द्वारा सिविल सोसायटी के इन अहम साझेदारों के साथ जुड़ाव को दिए जाने वाले महत्व को रेखांकित किया, तथा लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 महामारी के अग्रिम मोर्चे पर योगदान और बलिदान के लिए इन प्रतिनिधियों की सराहना की। विदेश मंत्री ने विपदा और पीड़ा की घड़ी में जनता की भलाई सुनिश्चित करने की उनकी निस्वार्थ कोशिशों को हाल ही में मनाए गए ईद अल-अज़हा के त्योहार की भावना की स्पष्ट और जीवंत अभिव्यक्ति करार दिया।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।