अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
सितंबर 2, 2021
रीडआउट
निम्नांकित बयान प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:
उप विदेश मंत्री वेंडी आर. शर्मन ने आज भारतीय विदेश सचिव हर्ष वी. श्रृंगला से मुलाक़ात की। उन्होंने साझा प्राथमिकताओं वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनमें अफ़ग़ानिस्तान पर निरंतर समन्वय, क्वाड के ज़रिए हिंद-प्रशांत सहयोग को मज़बूत करने, जलवायु संकट और कोविड-19 महामारी से निपटने तथा 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद जैसी आगामी वार्ताओं की तैयारी के विषय शामिल थे। उप विदेश मंत्री शर्मन और विदेश सचिव श्रृंगला ने अमेरिका-भारत साझेदारी को और सुदृढ़ करने हेतु साझा लक्ष्यों और प्राथमिकताओं को लेकर घनिष्ठ समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/deputy-secretary-shermans-meeting-with-indian-foreign-secretary-shringla/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।