व्हाइट हाउस
सितंबर 13, 2021
राष्ट्रपति जोसेफ़ आर. बाइडेन जूनियर 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में क्वाड नेताओं के प्रथम शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।
बाइडेन-हैरिस प्रशासन ने क्वाड को आगे बढ़ाने को प्राथमिकता दी है, जोकि मार्च में क्वाड के पहले नेतास्तरीय सम्मेलन के रूप में दिख चुका है। वो सम्मेलन वर्चुअल था, और अब यह शिखर सम्मेलन व्यक्तिगत भागीदारी वाला होगा। क्वाड देशों के नेताओं की मेज़बानी बाइडेन-हैरिस प्रशासन द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को दी जा रही प्राथमिकता को प्रदर्शित करती है, जिसमें 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए बहुपक्षीय मंचों के ज़रिए सहयोग शामिल है।
क्वाड नेता परस्पर संबंधों को मज़बूत करने पर, तथा कोविड-19 का मुक़ाबला करने, जलवायु संकट से निपटने, उभरती प्रौद्योगिकियों एवं साइबर स्पेस के क्षेत्र में साझेदारी करने और मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।