विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
मार्च 31, 2021
मीडिया नोट
जलवायु पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी 1 से 9 अप्रैल 2021 के बीच अबू धाबी, नई दिल्ली और ढाका की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा 22-23 अप्रैल को आयोजित जलवायु पर लीडर्स समिट और इसी साल बाद में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर संयुक्तराष्ट्र की फ़्रेमवर्क संधि के पक्षकारों के 26वें सम्मेलन (कॉप26) के पूर्व जलवायु संबंधी प्रतिबद्धताएं बढ़ाने के विषय में विचार-विमर्श करेंगे।
मीडिया संबंधी पूछताछ के लिए कृपया ClimateComms@state.gov पर संपर्क करें।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।