अमेरिकी विदेश मंत्रालय
प्रवक्ता कार्यालय
तत्काल जारी करने के लिए
23 फरवरी, 2022
मीडिया नोट
दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के असिस्टेंट सेक्रेटरी डोनल्ड लू 23-25, फरवरी 2022 के दौरान कैलिफोर्निया की यात्रा करेंगे जहां वो बे एरिया में घरेलू स्तर पर महत्वपूर्ण मुलाकातें करेंगे. लू प्रवासी लोगों के अलावा, निवेशकों, उद्योग जगत के लोगों और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के अग्रणियों के अलावा कैलिफोर्निया में अफगानिस्तान से आए लोगों के पुनर्वास में काम में लगे प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे. इन बैठकों के ज़रिए वो मौके मिलेंगे जिससे सरकार और निजी सेक्टरों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और दक्षिण एवं मध्य एशिया में अमेरिकी व्यवसायिक भागेदारी को बढ़ाया जा सकेगा और साथ ही अफगानिस्तान के लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया में भागीदार प्रमुख लोगों से भी बातचीत हो सकेगी.
साथ ही, इस दौरे में उन मौकों पर खास ध्यान दिया जाएगा जिसमें सरकारी और निजी सेक्टर की पार्टनरशिप के ज़रिए महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने को समर्थन मिल सके जैसा कि अमेरिका-पाकिस्तान वुमैन काउंसिल और अमेरिका-इंडिया एलायंस फॉर वुमेन्स इकोनोमिक एमपावरमेंट के ज़रिए हो रहा है.
असिस्टेंट सेक्रेटरी लू की कैलिफोर्निया यात्रा घरेलू स्तर पर अमेरिकी विदेश नीति को अमेरिकी जनता से जोड़ने की प्रक्रिया के तहत 2022 के आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा है. आने वाले समय में ऐसी और यात्राएं होंगी.
मीडिया संबंधी जानकारी के लिए संपर्क करें- SCA-Press@state.gov.
मूल स्त्रोत: https://www.state.gov/assistant-secretary-for-south-and-central-asian-affairs-lus-travel-to-california/.
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेजी स्त्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।