अमेरिकी विदेश मंत्रालय
प्रवक्ता कार्यालय
विदेश मंत्री एंथनी जे ब्लिंकेन का बयान
21 फरवरी, 2022
हम राष्ट्रपति पुतिन के उस फैसले की कड़ी निंदा करते हैं जिसके तहत उन्होंने तथाकथित “दोनेत्सक और लुहान्सक गणतंत्रों” की “आज़ादी” को मान्यता दी है. जैसा कि हमने उस समय भी कहा था जब ड्यूमा ने पहली बार इसके लिए आग्रह किया था: यह फैसला उन प्रतिबद्धताओ को पूरी तरह से नकारता है जो रूस ने मिंस्क समझौते के तहत किए थे, यह प्रत्यक्ष रूप से कूटनीति के लिए रूस की प्रतिबद्धताओं के दावों के प्रतिकूल है और यह यूक्रेन की संप्रभुता और भौगोलिक अक्षुण्णता पर स्पष्ट हमला है.
राष्ट्रों की यह बाध्यता है कि वो किसी भी ऐसे नए “राष्ट्र” को मान्यता न दें जो धमकी या बल प्रयोग के ज़रिए बनाया जा रहा हो, साथ ही ये बाध्यता भी है देशों की कि वो दूसरे देशों की सीमाओं को छिन्न भिन्न न करे. रूस का यह फैसला एक और उदाहरण है कि राष्ट्रपति पुतिन अंतरराष्ट्रीय कानून और मानदंडों का कोई सम्मान नहीं करते हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जिसके तहत कोई भी अमेरिकी व्यक्ति यूक्रेन के इन तथाकथित “दोनेत्सक और लुहान्सक गणतंत्रों” के साथ कोई निवेश, व्यापार या वित्तीय कार्य नहीं कर सकेगा. हम यूक्रेन और अपने सहयोगी देशों के साथ समन्वय जारी रखेंगे और रूस द्वारा उठाए गए इस अवांछित और अस्वीकार्य कार्रवाई के जवाब में उचित कदम उठाएंगे. इस कार्यकारी आदेश का उद्देश्य रूस को रोकना है कि वो अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ा कर किसी तरह का लाभ न उठा पाए. यह यूक्रेन के लोगों या यूक्रेन की सरकार पर लक्षित नहीं है और इससे यूक्रेन के इन इलाकों में मानवीय सहायता या ऐसी और मदद पर रोक नहीं लगेगी.
हमारा पूरा समर्थन यूक्रेन की संप्रभुता और भौगोलिक अक्षुण्णता को है और साथ ही सरकार और यूक्रेन के लोगों को है. हम अपने यूक्रेन के सहयोगियों के साथ पूरी तरह खड़े हैं और राष्ट्रपति पुतिन की घोषणा की कड़ी भर्त्सना करते हैं.
मूल स्त्रोत: https://www.state.gov/kremlin-decision-on-eastern-ukraine/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्त्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।