अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
अप्रैल 22, 2021
आज 51वें पृथ्वी दिवस पर, हमें जलवायु संकट से निपटने और सभी के हित में अपनी धरती का पुनरुद्धार करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हर साल, दुनिया भर में अनुमानित एक अरब लोग पृथ्वी दिवस पर पहलक़दमियों के लिए जमा होते हैं, और इस वर्ष अमेरिका भी इन प्रयासों में शामिल है। आज सुबह राष्ट्रपति बाइडेन जलवायु पर दो दिवसीय लीडर्स समिट में दुनिया भर के नेताओं का स्वागत करेंगे। प्रमुख विश्व अर्थव्यवस्थाएं और अन्य अहम हितधारक वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को बढ़ाएंगे तथा नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन वाले भविष्य का निर्माण करते हुए ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लक्ष्य को संभव बनाए रखने के प्रयासों को गति देंगे।
अंतरराष्ट्रीय संगठनों, सिविल सोसायटी और अन्य सरकारों के साथ मिलकर, हम वनों, आर्द्रभूमियों और समुद्रों जैसी जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी की प्रणालियों का संरक्षण करते रहेंगे; धारणीय कृषि और मत्स्य पालन को बढ़ावा देंगे; अवैध कटाई और खनन पर रोक लगाएंगे; तथा वन्यजीवों की तस्करी और अवैध, बेहिसाब और अनियमित मछली पकड़ने की गतिविधियों का मुकाबला करेंगे। हम धरती की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने तथा वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों के लिए आर्थिक लाभ की सुनिश्चितता हेतु मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आशा जगाने से कहीं अधिक काम कर सकते हैं; हम साथ मिलकर साहसिक क़दम उठा सकते हैं।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/earth-day-2021/.
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।