अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता कार्यालय
टिप्पणी
23 सितंबर 2021
पैलेस होटल
न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क
विदेश मंत्री ब्लिंकेन: गुड आफ्टरनून, सभी को। मैं अपने दोस्त और पाकिस्तान के विदेश मंत्री मिस्टर कुरैशी से मुलाकात को लेकर बहुत प्रसन्न हूं। पिछले कई महीनों में हम लोगों को कई बार फोन पर बात करने का मौका मिला है, लेकिन आखिरकार अब एक मौका (आवाज़ खराब) मिला है संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एक दूसरे से आमने सामने मुलाकात करने का। बहुत सारी बातों पर फोकस करना है, अफगानिस्तान से शुरू करते हुए हम दोनों देशों के साथ काम करने का महत्व और अफगानिस्तान पर आगे बढ़ने को लेकर भी। (आवाज़ खराब) हम इस बात के लिए पाकिस्तान की तारीफ करते हैं जो मदद उन्होंने अफगानिस्तान से उन अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने में की जो बाहर आना चाहते थे और बाकी लोगों की भी लेकिन बहुत सारी और बातें हैं अफगानिस्तान के बारे में भी और हमारे अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी जिसमें आर्थिक संबंध है हम दोनों देशों के बीच और क्षेत्र में व्यापक तौर पर हम कैसे काम करेंगे इसे लेकर भी।
इसलिए आपको यहां पाकर मैं बहुत प्रसन्न हूं। अच्छी बातचीत की उम्मीद है।
विदेश मंत्री कुरैशी: बहुत शुक्रिया विदेश मंत्री ब्लिंकेन। आपके समय के लिए बहुत शुक्रिया। मैं भी आपसे आमने सामने मिलकर खुश हूं। जैसा कि आपने कहा, हम लोग तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं और क्षेत्रीय तथा अफगानिस्तान के मुद्दे पर बातचीत कर चुके हैं। मुझे लगता है कि एक समय आएगा जब हम अफगानिस्तान से आगे की बात भी करेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि अफगानिस्तान अभी है मुद्दा तो उसे हम दरकिनार नहीं कर सकते और हमें एक तरीका निकालना होगा साथ में काम करने का ताकि हम अपने साझा उद्देश्यों की पूर्ति के लिए काम कर सकें और वो उद्देश्य हैं शांति और स्थायित्व। यह मेरे लिए अच्छा मौका है अफगानिस्तान में उभरती परिस्थिति पर बातचीत करने का, हमारे द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा का और दक्षिण एशिया की नाजुक स्थिति पर विचार करने का। मैं आपसे बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।
विदेश मंत्री ब्लिंकेन: शुक्रिया। शुक्रिया आप सभी का।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्त्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।