अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता कार्यालय
विदेश मंत्री एंथनी जे ब्लिंकन का वकतव्य
12, मार्च 2022
यूक्रेन के लेगों के लिए अतिरिक्त मानवीय सहायता
अमेरिका 186 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता उपलब्ध करा रहा है उन लोगों के लिए जो अपने ही देश में विस्थापित हुए हैं और उन तीन मिलियन से अधिक शरणार्थियों के लिए जो यूक्रेन के खिलाफ रूस के पूर्व नियोजित, बिना उकसावे के और अनुचित युद्ध के कारण प्रभावित हुए हैं। यह राशि मानवीय सहायता में लगे उन संगठनों को मदद करेगी जो इस संकट में आगे आए हैं पड़ोसी देशों में जो कि शरणार्थियों का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं।
हम मांग करते हैं कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध तत्काल बंद हो और रूस यूक्रेन में बिना किसी रोक टोक के मानवीय सहायता पहुंचने दे और साथ ही उन लोगों को सुरक्षित रास्ता दे उन शहरों से जहां वो फंसे हुए हैं और बाहर निकलना चाहते हैं। मानवीय सहायता पहुंचाने वाली डिलीवरी को बिना किसी हस्तक्षेप के जाने दिया जाए और मानवीय सहायता के काम में लगे कार्यकर्ताओं को भी सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित रास्ता और मदद पहुंचाने दिया जाए।
अमेरिका यूक्रेन में मानवीय सहायता देने वाला सबसे बडा देश है जो कि यूक्रेन के भीतर और उस इलाके में फरवरी महीने के अंत से अब तक 293 मिलियन डॉलर की मदद दे चुका है। आठ साल पहले जब रूस ने यूक्रेन में पहली बार घुसपैठ की थी तब से लेकर आज की तारीख तक हम इस इलाके में मुश्किल में फंसे समुदायों के लिए करीब 644 मिलियन डॉलर की कुल मदद मुहैया करा चुके हैं। हमारी मानवीय सहायता स्वतंत्र मानवीय सहायता संगठनों के ज़रिए जाती है जो ज़रूरत के आधार पर मदद मुहैया कराते हैं जिसमें पूरी आज़ादी बरती जाती है और कोई भेदभाव नहीं किया जाता।
यूक्रेन के पड़ोसी देशों में आए शरणार्थियों के लिए अतिरिक्त मानवीय सहायता के तहत भोजन, साफ पानी, सुरक्षित-बेहतर आवास और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मदद देने का प्रावधान है जो कि अंतरराष्ट्रीय एवं गैर सरकारी संगठनों के ज़रिए किया जाएगा। इस फंडिंग के ज़रिए उन प्रभावितों की भी मदद की जाएगी जो संघर्ष के कारण अपने परिवार से अलग हो गए हैं और उनसे संपर्क बनाए रखना चाहते हैं, साथ ही जहां संभव हो परिवारों को मिलाने की भी कोशिश होगी।
अमेरिका उन सभी पड़ोसी देशों की मेज़बानी की प्रशंसा करता है जो यूक्रेन से भाग कर आए लोगों को मदद कर रहे हैं। जैसा कि किसी भी शरणार्थी वाली स्थिति में होता है, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वो उन लोगों पर ध्यान दे जिन्हें सुरक्षा की ज़रूरत है उन तरीकों के तहत जो अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में आते हों।
मूल स्त्रोत: https://www.state.gov/additional-humanitarian-assistance-for-the-people-of-ukraine/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेजी स्त्रोत
को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।