अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
रीडआउट
अगस्त 3, 2021
निम्नांकित बयान प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी से बात की और अफ़ग़ानिस्तान के प्रति अमेरिका की मज़बूत और स्थायी प्रतिबद्धता को दोहराया। विदेश मंत्री और राष्ट्रपति ग़नी ने शांति वार्ता में तेज़ी लाने और राजनीतिक समाधान ढूंढने की आवश्यकता पर बल दिया जोकि समावेशी हो, महिलाओं और अल्पसंख्यकों सहित सभी अफ़ग़ानों के अधिकारों का सम्मान करे, अफ़ग़ान लोगों को अपने नेताओं को चुनने का अधिकार दे, तथा अफ़ग़ान भूमि का अमेरिका और उसके सहयोगी देशों एवं साझेदारों के लिए ख़तरा पैदा करने हेतु उपयोग नहीं होने दे। दोनों नेताओं ने तालिबान द्वारा किए जा रहे हमलों की निंदा की, जिनमें मानव जीवन और मानवाधिकारों की कोई परवाह नहीं की जाती है, और उन्होंने निर्दोष अफ़ग़ानों के मारे जाने और असैनिक आबादी के विस्थापन पर खेद जताया। विदेश मंत्री ब्लिंकन और राष्ट्रपति ग़नी ने आगे भी निकट संपर्क में रहने का संकल्प व्यक्त किया।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/secretary-blinkens-call-with-afghan-president-ghani-4/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।