अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
प्रवक्ता नेड प्राइस का बयान
फरवरी 4, 2022
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को सुदृढ़ करने हेतु हिंद-प्रशांत के सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत करने और इस साझेदारी की सफलता को उजागर करने के वास्ते 7-13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया, फ़िजी और हवाई की यात्रा करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में 9-12 फरवरी के बीच, विदेश मंत्री ब्लिंकन क्वाड विदेश मंत्रियों की चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसकी मेज़बानी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पेन करेंगी। क्वाड साझेदारों के साथ मिलकर, हम कोविड-19 टीकों के वितरण, मानवीय/आपदा राहत सहायता, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने, साइबर सुरक्षा, दुष्प्रचार का मुकाबला करने, जलवायु परिवर्तन, तथा अहम और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों पर सहयोग का विस्तार करने समेत अपने लोगों और क्षेत्र के लिए सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।
विदेश मंत्री ब्लिंकन द्विपक्षीय और वैश्विक प्राथमिकता वाले विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री पेन, जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा, भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे। विदेश मंत्री मेलबर्न में छात्रों, अध्येताओं और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अग्रणी लोगों से भी मिलेंगे।
विदेश मंत्री ब्लिंकन 12 फरवरी को फ़िजी में जलवायु संकट, कोविड-19 महामारी के ख़ात्मे, आपदा सहायता, तथा प्रशांत क्षेत्र में लोकतंत्र, क्षेत्रीय एकजुटता और समृद्धि के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को मज़बूत करने के तरीक़ों पर चर्चा के लिए प्रशांत द्वीपीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को मज़बूत बनाने के उपायों पर चर्चा के लिए फ़िजी के प्रधानमंत्री जोसैया वोरेक “फ़्रैंक” बेनीमारामा से भी मुलाक़ात करेंगे। 1985 के बाद यह किसी अमेरिकी विदेश मंत्री की पहली फ़िजी यात्रा होगी।
होनोलूलू, हवाई में 12 फरवरी को, विदेश मंत्री ब्लिंकन उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों के ख़तरों से निपटने और दुनिया भर में 21वीं सदी की चुनौतियों का साथ मिलकर सामना करने की दिशा में परस्पर सहयोग को प्रगाढ़ करने हेतु अमेरिका-जापान-दक्षिण कोरिया की त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक में जापानी विदेश मंत्री हयाशी और दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग की मेज़बानी करेंगे। विदेश मंत्री ब्लिंकन विदेश मंत्री चुंग, और अलग से, यूएसइंडोपैकॉम कमांडर एडमिरल जॉन एक़्विलिनो के साथ भी मुलाक़ात करेंगे।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/secretary-blinken-to-travel-to-australia-fiji-and-hawaii/
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।