विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
फरवरी 26, 2021
रीडआउट
निम्नांकित पाठ प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ वर्चुअल मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री ट्रूडो की 23 फरवरी की द्विपक्षीय बैठक तथा अमेरिका-कनाडा साझेदारी के रोडमैप की घोषणा के अनुरूप कोविड-19 का मुक़ाबला करने और पहले से बेहतर व्यवस्था तैयार करने हेतु साझेदारी केंद्रित उपायों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कनाडा और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाओं और दोनों देशों की जनता के हित में ऊर्जा, रोज़गार तथा उपभोक्ता संरक्षण संबंधी पहलक़दमियों पर भी चर्चा की।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/secretary-blinkens-meeting-with-canadian-prime-minister-trudeau
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।