अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
रीडआउट
मई 3, 2021
निम्नांकित पाठ प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज लंदन में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ मुलाक़ात में कोविड-19 की चुनौती से निपटने तथा अमेरिका-भारत समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा की। विदेश मंत्री ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत को अमेरिकी सहायता समेत कोविड-19 से मुक़ाबले के हाल के प्रयासों की समीक्षा की, और महामारी के दौरान दोनों देशों के परस्पर निरंतर समर्थन की सराहना की। अमेरिकी विदेश मंत्री ने जलवायु संकट के संदर्भ में और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अग्रणी भागीदार के रूप में भारत की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत बहुपक्षीय मंचों पर और जी7 के अतिथि देश के रूप में सहयोग बढ़ाने के तरीक़ों पर भी चर्चा की। विदेश मंत्री ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर ने विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर निरंतर जारी अमेरिका-भारत सहयोग को लेकर आशा व्यक्त की।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/secretary-blinkens-meeting-with-indian-external-affairs-minister-jaishankar/.
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।