अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
प्रवक्ता नेड प्राइस का बयान
जून 24, 2021
आज होमलैंड सिक्योरिटी विभाग, वाणिज्य विभाग और श्रम विभाग ने चीन जनवादी गणराज्य (पीआरसी) द्वारा शिनजियांग में किए जा रहे मानवाधिकार हनन और जबरन श्रम के उपयोग के खिलाफ़ विभिन्न उपायों की घोषणा की है। हम पीआरसी सरकार द्वारा जबरन श्रम के उपयोग और साथ ही शिनजियांग में उसके जनसंहार के कृत्यों तथा उइगरों और अन्य जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों के खिलाफ़ मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए जवाबदेही बढ़ाने हेतु अपने साझेदारों और सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हम पीआरसी के अपराधों पर तत्काल रोक की मांग करने और तमाम पीड़ितों के वास्ते न्याय के लिए दुनिया भर के अपने सहयोगियों के साथ एकजुट हैं।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/u-s-actions-to-address-forced-labor-in-xinjiang-china/.
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।