अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
मार्च 30, 2021
संयुक्तराष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफ़ील्ड ने “सीरिया और क्षेत्र के भविष्य को समर्थन” के मुद्दे पर पांचवें ब्रसेल्स सम्मेलन के दौरान सीरिया में संकट की स्थिति से निपटने के लिए 596 मिलियन डॉलर से अधिक की नई मानवीय सहायता घोषणा की। इस सहायता राशि के साथ ही विगत एक दशक से जारी इस संकट को लेकर कुल अमेरिकी सरकारी सहायता लगभग 13 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है, जिसमें सीरिया और क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगभग 141 मिलियन डॉलर की सहायता शामिल है। अमेरिकी मदद से सीरिया में रह रहे अनुमानित 13.4 मिलियन उन लोगों को लाभ होगा जिन्हें कि मानवीय सहायता की ज़रूरत है, साथ ही इससे तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, इराक़ और मिस्र में रह रहे 5.6 मिलियन सीरियाई शरणार्थी भी लाभांवित होंगे। हम दुनिया के सबसे कमज़ोर लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए समर्थन प्रदान करते हैं क्योंकि यह एक राष्ट्र के रूप में हमारे मूल्यों और हमारे राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है। हम अन्य दाताओं से आग्रह करते हैं कि वे इन सहायता प्रयासों में अपना योगदान बढ़ाकर सीरियाई लोगों की मदद करें।
राजदूत थॉमस-ग्रीनफ़ील्ड ने तमाम उपलब्ध रास्तों के ज़रिए सभी ज़रूरतमंद सीरियाइयों को निर्बाध मानवीय पहुंच और सहायता उपलब्ध कराने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ज़िम्मेदारी पर ज़ोर दिया। इसमें अभी भी ज़रूरतमंदों के लिए आवश्यक सीमा पार से दी जाने वाली सहायता शामिल है। जुलाई में सीमा पार से सहायता का प्राधिकार दोबारा हासिल करना और उसका विस्तार अमेरिका की प्राथमिकता है।
सीरियाई लोगों ने असद शासन और रूस के हवाई हमले, लोगों को लापता किए जाने, आइसिस की क्रूरता और रासायनिक हथियारों के हमले समेत असंख्य अत्याचारों का सामना किया है। इसके अलावा, असद शासन के संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक कुप्रबंधन से मानवीय संकट की स्थिति गंभीर हो गई है, जिसे कोविड-19 की चुनौती ने और भी जटिल बना दिया है।
अपने सहयोगी देशों और साझेदारों के साथ, अमेरिका संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 के अनुरूप सीरियाई संघर्ष का एक राजनीतिक और स्थाई समाधान ढूंढने के संयुक्तराष्ट्र के विशेष दूर गेयर पेडरसन के प्रयासों का समर्थन करता है। ऐसा कोई सैन्य समाधान नहीं है जोकि सीरिया और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता ला सके।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।