अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
रीडआउट
फरवरी 11, 2022
निम्नांकित संयुक्त बयान अमेरिका के विदेश मंत्री तथा ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के विदेश मंत्रियों ने जारी किया है।
बयान का आरंभ
हम, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के विदेश मंत्री और अमेरिका के विदेश मंत्री, 11 फरवरी 2022 को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में क्वाड विदेश मंत्रियों की चतुर्थ बैठक में शामिल हुए। बैठक में, हम एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को आगे बढ़ाने के हिंद-प्रशांत देशों के प्रयासों के समर्थन की क्वाड की प्रतिबद्धता की पुनर्पुष्टि करते हैं – एक ऐसा क्षेत्र जो समावेशी और मज़बूत हो, और जहां के देश दबावों से मुक्त रहते हुए अपने लोगों के हितों की रक्षा करने का प्रयास करते हों।
हमारी बैठक ने क्वाड के सकारात्मक और महत्वाकांक्षी एजेंडे को आगे बढ़ाया। हम इस क्षेत्र की सर्वाधिक अहम चुनौतियों का समाधान करने के लिए हिंद-प्रशांत के साझेदारों के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। क्वाड के रूप में एक साथ काम करते हुए, हम इस क्षेत्र को व्यावहारिक समर्थन देने में अधिक प्रभावी हैं।
आसियान की एकता और केंद्रीयता तथा आसियान के नेतृत्व वाली व्यवस्था के अटूट समर्थकों के रूप में, हम हिंद-प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण के व्यावहारिक कार्यान्वयन की दिशा में आसियान के साझेदारों का समर्थन करना जारी रख रहे हैं। इस दृष्टिकोण के सिद्धांत क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि के आधार हैं, और क्षेत्र के आर्थिक और राजनीतिक भविष्य का मार्गदर्शन करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। हम मेकांग उपक्षेत्र सहित उपक्षेत्रीय तंत्रों और संस्थानों के महत्व को स्वीकार करते हैं। हम 2022 के लिए आसियान अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका में कंबोडिया का समर्थन करना जारी रखेंगे।
जब हम कोविड-19 महामारी के तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, क्वाड साझेदारों ने सामूहिक रूप से टीकों की 500 मिलियन से अधिक खुराक प्रदान की हैं। हमने साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर 1.3 बिलियन से अधिक टीका खुराक दान करने का संकल्प लिया है। हम भारत में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के संयंत्र में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में क्वाड वैक्सीन पार्टनरशिप की तीव्र प्रगति से प्रसन्न हैं, जिसका लक्ष्य है 2022 के अंत तक कम से कम 1 बिलियन टीके वितरित करना। हम इस साल की पहली छमाही में क्वाड समर्थित टीके के पहले बैच की डिलीवरी के लिए तत्पर हैं। हम टीकों की ‘आखिरी गंतव्य’ तक डिलीवरी के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने, टीके संबंधी संशय से निपटने और बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से कोल्ड चेन सिस्टम के विस्तार में सहायता कर रहे हैं। हम लैंगिक भेदभाव, शारीरिक अक्षमता और सामाजिक असमानताओं के कारण गंभीर हुई टीके के अभाव की स्थिति और बाधाओं की पहचान करने और उन्हें दूर करने के लिए प्रयासरत हैं, तथा हम दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षित, प्रभावी, किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित कर रहे हैं। हम ग्लोबल एक्शन प्लान फ़ॉर एन्हांस्ड इंगेजमेंट के तहत कोविड महामारी से निपटने संबंधी प्रयासों के समन्वय के लिए समय से की गई पहल का स्वागत करते हैं।
क्वाड विदेश मंत्रियों के रूप में हम मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर), समुद्री सुरक्षा, आतंकवादरोधी कार्रवाई, दुष्प्रचार का मुक़ाबला और साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए हमारे नेतृत्व में हो रहे व्यावहारिक सहयोग की दिशा में प्रगति का स्वागत करते हैं।
हम क्षेत्र में एचएडीआर सहयोग को मज़बूत कर रहे हैं। 2004 के बाद से, जब हमने हिंद महासागर की सुनामी के मद्देनज़र सहयोग किया था, क्वाड साझेदारों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं पर त्वरित और प्रभावी पहल करना जारी रखा है। हम मानते हैं कि हाल की प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी ने इस तरह की घटनाओं के खिलाफ़ क्षमता निर्माण करने और क़ायम रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया है, और हमें जनवरी 2022 के ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी के बाद सहायता और रिकवरी प्रयासों में टोंगा के अपने साझेदारों का समर्थन करने पर गर्व है। हम क्षेत्र को समय पर और प्रभावी एचएडीआर सहायता प्रदान करने के लिए अपनी सहायता एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने और उनको परस्पर जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्वाड मानता है कि समुद्री क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क़ानून, शांति और सुरक्षा हिंद-प्रशांत के विकास और समृद्धि की बुनियाद हैं। हम अंतरराष्ट्रीय क़ानून, विशेष रूप से जो समुद्री क़ानून पर संयुक्तराष्ट्र की संधि (यूएनसीएलओएस) में परिलक्षित होता है, के पालन के महत्व को दोहराते हैं ताकि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर सहित समुद्री नियम-आधारित व्यवस्था की चुनौतियों का सामना किया जा सके। हम समुद्री क्षेत्र संबंधी जागरूकता बढ़ाने, यूएनसीएलओएस के अनुरूप अपतटीय संसाधनों को विकसित करने की साझेदारों की क्षमता की रक्षा करने; नौवहन और समुद्र के ऊपर उड़ान की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने; अवैध, असूचित, और अनियमित मछली पकड़ने जैसी चुनौतियों का सामना करने; और संचार की समुद्री लाइनों की सुरक्षा को मज़बूत बनाने हेतु क्षेत्रीय साझेदारों के साथ जुड़ाव को प्रगाढ़ करने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं, जिसमें क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता के उपाय शामिल हैं।
सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए, क्वाड निरंतर विकसित होती चुनौतियों को लेकर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा है, तथा हिंद-प्रशांत देशों के साथ और बहुपक्षीय मंचों पर काम कर रहा है। हम सीमा पार आतंकवाद के लिए आतंकवादी गुर्गों के इस्तेमाल की निंदा करते हैं और देशों से आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ख़त्म करने; आतंकवादियों के काम आने वाले नेटवर्क और ढांचों तथा वित्तीय चैनलों को बाधित करने; और आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही को रोकने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह करते हैं। इस संदर्भ में, हम सभी देशों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए नहीं किया जाए, और ऐसे हमलों के अपराधियों को शीघ्रता से सजा दिलाई जाए। हम 26/11 के मुंबई हमलों और पठानकोट हमलों सहित भारत में आतंकवादी हमलों की अपनी निंदा को दोहराते हैं। हम संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2593 (2021) की पुनर्पुष्टि करते हैं कि अफ़ग़ान क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश पर ख़तरा खड़ा करने या हमला करने, आतंकवादियों को पनाह देने या प्रशिक्षित करने, या आतंकवादी कृत्यों की योजना बनाने या वित्तपोषित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे नियंत्रणरहित स्थान हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रत्यक्ष ख़तरा हैं।
क्वाड क्षेत्र के देशों को सुदृढ़ता बढ़ाने और दुष्प्रचार का मुक़ाबला करने हेतु समर्थन दे रहा है। हम सुदृढ़ साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने और साइबर अपराध का मुक़ाबला करने के लिए क्षमता निर्माण बढ़ाने, और रैंसमवेयर के बढ़ते ख़तरे को दूर करने के लिए हिंद-प्रशांत में साझेदारों की सहायता करने के प्रयासों का समन्वय करेंगे। हम साइबरस्पेस में अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने और यूएन वोलंटरी फ्रेमवर्क फ़ॉर रिस्पांसिबल स्टेट बिहेवियर इन साइबरस्पेस को लागू करने हेतु क्षमता निर्माण में क्षेत्रीय देशों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्वाड साझेदार अंतरराष्ट्रीय क़ानून में निहित मुक्त, खुली और समावेशी नियम-आधारित व्यवस्था के हिमायती हैं, जोकि क्षेत्रीय देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करती है। हम नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, विश्व व्यापार संगठन जिसके मूल में है, को बनाए रखने और मज़बूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुनर्पुष्टि करते हैं। हम ऐसी ज़बरन थोपी जाने वाली आर्थिक नीतियों और प्रथाओं का विरोध करते हैं जो इस प्रणाली के विपरीत हैं, और इस तरह की कार्रवाइयों के खिलाफ़ वैश्विक आर्थिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।
हम अपने कूटनीतिक प्रयासों को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं ताकि समान विचारधारा वाले अन्य सभी राष्ट्र प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास, प्रबंधन और उपयोग संबंधी क्वाड सिद्धांतों द्वारा निर्देशित प्रौद्योगिकियों की परिकल्पना साझा कर सकें।
ज़िम्मेदार और मज़बूत स्वच्छ-ऊर्जा सप्लाई चेन स्थापित करने के लिए सहयोग की क्वाड नेताओं की प्रतिबद्धता के अनुरूप, हम 2022 के मध्य में इंडो-पैसिफ़िक क्लीन एनर्जी सप्लाई चेन फ़ोरम की मेज़बानी करने के ऑस्ट्रेलिया के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं।
हम अपने इस विश्वास की फिर से पुष्टि करते हैं कि आम जनता के स्तर पर हमारे संबंध क्वाड की सबसे बड़ी ताक़तों में से है, और हम साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, दुष्प्रचार का मुक़ाबला करने और शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के नए एक्सेंज कार्यक्रमों का स्वागत करते हैं। हम अपने सामरिक विचारकों के बीच ट्रैक 1.5 संवाद की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।
क्वाड विदेश मंत्रियों के अपने एजेंडे के साथ ही, हम क्वाड वैक्सीन पार्टनरशिप, जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग, शिक्षा, तथा महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्वाड नेताओं की महत्वाकांक्षी पहलक़दमियों के कार्यान्वयन हेतु जारी अन्य कार्यों का स्वागत करते हैं।
हमें म्यांमार में संकट को लेकर गंभीर चिंता है, और हम हिंसा समाप्त करने, विदेशियों सहित मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए सभी लोगों की रिहाई, तथा मानवीय सहायता की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित किए जाने का आह्वान करते हैं। हम म्यांमार में संकट का समाधान खोजने के लिए आसियान के प्रयासों को अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं तथा सैन्य शासन से आसियान की पांच सूत्री सहमति को तत्काल लागू करने और म्यांमार को लोकतंत्र के रास्ते पर शीघ्र वापस लाने का आह्वान करते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हिंसा को समाप्त करने की दिशा में मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हम संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों (यूएनएससीआर) का उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा किए गए अस्थिरकारी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों की निंदा करते हैं, यूएनएससीआर के अनुरूप उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, और जापानी अपहृतों के मुद्दे के तत्काल समाधान की आवश्यकता की पुनर्पुष्टि करते हैं।
हमें 2022 की पहली छमाही में जापान की मेज़बानी में क्वाड नेताओं के अगले शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा है।
हम इस क्षेत्र की भलाई की एक शक्ति के तौर पर प्रयासों के लिए प्रतिवर्ष बैठक करते रहेंगे।
बयान का अंत।
मूल स्रोत: https://www.state.gov/joint-statement-on-quad-cooperation-in-the-indo-pacific/.
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।