अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
तत्काल जारी करने के लिए
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
सितंबर 16, 2021
पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान, विदेश विभाग ने ऑपरेशन अलायज़ वेलकम के तहत अमेरिका आने वाले अफ़ग़ानों के समर्थन में निजी क्षेत्र और अन्य ग़ैरसरकारी संस्थाओं को आगे बढ़कर प्रतिबद्धता जताते देखा है। समर्थन के इस स्रोत को प्रोत्साहित और एकजुट करने के लिए, 3 सितंबर को, मैंने अमेरिका में नया जीवन शुरू करने में अफ़ग़ानों की मदद की इच्छुक कंपनियों और अन्य संस्थाओं का आह्वान किया था।
विदेश विभाग वेलकम.यूएस के साथ साझेदारी कर रहा है, जोकि जनकल्याण में निजी परोपकारी संस्थाओं के योगदान की हमारे देश की सम्मानित परंपरा के अनुरूप यहां आने वाले अफगानों के लिए निजी क्षेत्र का अतिरिक्त समर्थन और संसाधन जुटाने तथा अमेरिकी जनता की सद्भावना का सदुपयोग करने हेतु रॉकफ़ेलर फिलैंथ्रॉपी एडवाइज़र्स (आरपीए) की एक अलाभकारी और निष्पक्ष पहल है।
250 से अधिक ग़ैरसरकारी संगठनों, व्यवसायों और विभिन्न धर्मों, राजनीति विचारों एवं पृष्ठभूमियों के नेताओं वाले तेज़ी से बढ़ते गठबंधन की साझेदारी तथा राष्ट्रपति एवं श्रीमती ओबामा, राष्ट्रपति एवं श्रीमती बुश और राष्ट्रपति एवं सेक्रेटरी क्लिंटन की मानद सह-अध्यक्षता में मंगलवार, 14 सितंबर को Welcome.US का शुभारंभ हुआ। इस पहल का उद्देश्य है निजी क्षेत्र के विभिन्न किरदारों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश में आने वाले अफग़ानों की सहायता के लिए सभी वर्गों के अमेरिकियों का समर्थन सुनिश्चित करना, जिनमें कंपनियां, अलाभकारी संगठन, पुनर्वास एजेंसियां, अफ़ग़ान-अमेरिकी संगठन एवं नेता, धार्मिक समुदाय, शरणार्थी, सामुदायिक प्रायोजक समूह, पूर्व सैनिक, विश्वविद्यालय, गवर्नर एवं मेयर, और कई अन्य वर्ग शामिल हैं।
ऑपरेशन अलायज़ वेलकम के तहत हाल में आए अफ़ग़ानों के स्वागत में अमेरिकी लोगों द्वारा प्रदर्शित उदारता उल्लेखनीय है, जोकि दुनिया भर के शरणार्थियों और कमज़ोर वर्गों का स्वागत करने वाले आप्रवासियों के राष्ट्र के रूप में हमारे मूल्यों का शानदार प्रदर्शन है। विदेश विभाग Welcome.US के शुभारंभ का स्वागत करता है और यहां आ रहे इन अफ़ग़ानों – जो अपने जीवन में अमेरिकी अनुभव का नया अध्याय शुरू कर रहे हैं – की ज़रूरतों को पूरा करने हेतु समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ जारी हमारी साझेदारी और चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। इन सारे प्रयासों पर, हम ऑपरेशन अलायज़ वेलकम के लिए व्हाइट हाउस के समन्वयक जैक मार्केल तथा होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग सहित अपने अंतर-एजेंसी साझेदारों के साथ घनिष्ठ समन्वय जारी रखेंगे।
इस पहल के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया welcome.us पर जाएं।
अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।